Madhya Pradesh: Jabalpur के निजी अस्पताल में भीषण आग, 10 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-08-01 72

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur)में एक बड़ी घटना सामने आई है, यहं एक प्राइवेट अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं , बता दें कि यह आग दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगी.हैं, हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें ज्यादातर हॉस्पिटल के स्टाफ के लोग हैं, फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है,

#MadhyaPradesh #Jabalpur

Madhya pradesh, jabalpur, fire in jabalpur hospital, jabalpur fire, 10 patient death, fire in hospital, मध्य प्रदेश, जबलपुर अस्पताल में लगी आग में 8 मरीजों की मौत, न्यू लाइफ हॉस्पिटल में लगी आग, breaking news, Terrible fire broke out in jabalpur hospital, 7 burn to death, many injured, Jabalpur crime news, Madhya Pradesh crime news, Jabalpur samachar in hindi, Jabalpur, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires